Uttar Pradesh Ration Card 2022

Comments · 98 Views

There are four types of ration cards recognized by the government of India. These categories are decided based on total household income. White Ration Card: An

Ration Card Update: सरकारी दुकानों से राशन लेने के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव! आइये जानते है नए नियम

 

Ration Card Department of Food Public Distribution: सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने के लिए पात्रता के मानक में बदलाव होने जा रहा है. इस संबंध में राज्‍यों के साथ कई बैठकें भी हो चुकी है. आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट

 

Standards for Ration Card: राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए बेहद जरुरी सूचना है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (Department of Food Public Distribution) ने राशन कार्ड के नियमों को बदला जा रहा है. हलाकि, विभाग ने सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वाले पात्र लोगों (Eligible) के लिए तय किये गए मानक में बदलाव कर रहा है और बताया जा रहा है नए मानक का प्रारूप अब करीब तैयार हो गया है. बताया जा रहा है कि इस संबंध में राज्‍य सरकारों के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है. आइए जानते हैं क्या होगा नए प्रावधान में?

 

अपात्र भी ले रहे हैं इसका लाभ जानिए

 

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के अनुसार, इस समय पुरे देशभर में 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्‍योरिटी एक्‍ट (National Food Security Act-NFSA) का लाभ उठा रहे हैं. इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से संपन्‍न हैं. इसे ध्‍यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय मानकों में बदलाव करने जा रहा है. दरअसल, अब नए मानक को पूर्णतः पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि किसी तरह की परेशानी न हो सके.

 

जानिए क्यों हो रहे हैं नए बदलाव?

 

Food Department Update इस संबंध में खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ( Food and Public Distribution Department ) ने जानकारी दी है ! कि राशन ( Ration ) के मानकों में बदलाव को लेकर पिछले कई महीनों से राज्यों के साथ बैठक की जा रही है ! राज्यों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल करते हुए ! पात्रों के लिए नए मानक तैयार किए जा रहे हैं ! जल्द ही इन मानकों को अंतिम रूप दिया जाएगा ! नए मानक के लागू होने के बाद पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगा ! अपात्र लोगों को लाभ नहीं मिल पाएगा ! यह बदलाव जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है

 

हो सकती है कार्रवाई : Food Department Update

 

हालांक‍ि जरूरी है ! क‍ि आपको राशन कार्ड ( Ration Card Rules ) से जुड़े न‍ियमों के बारे में पूरी जानकारी हो ! यद‍ि आपने गलत तरीके से राशन कार्ड ( Ration Card ) बनवाया है ! और उस पर सरकार की राशन योजना ( Ration Scheme ) फायदा ले रहे हैं ! तो आपकी कोई भी श‍िकायत कर सकता है ! इतना ही नहीं जांच में श‍िकायत के सही पाए जाने पर आपके ऊपर कार्रवाई भी हो सकती है

 

वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ( Food and Public Distribution Department ) के अनुसार, अब तक 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिसंबर 2020 तक ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड ( ONORC)  योजना’ लागू की गई है ! लगभग 69 करोड़ लाभार्थी यानि NFSA ( National Food Security Act ) के तहत आने वाली 86 प्रतिशत आबादी ! इस योजना ( Ration Card Scheme ) का लाभ उठा रहे है ! हर महीने करीब 1.5 करोड़ लोग एक जगह से दूसरी जगह जाकर इसका फायदा उठा रहे है ! ऐसे में सरकार अब किरदारों की हर संभव मदद करना चाहती है

Comments